एसटीएफ जबलपुर ने जंगल में 8 घंटों तक लगातार रखी गांजा तस्करों पर नजर, मास्टर मांइड समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाही में 85 किलो अवैध गांजा जब्त
जबलपुर दैनिक द लुक। मध्यप्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जान जोखिम में डालकर की गई कार्रवाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 85 किलो गांजा जब्त किया है और चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही इतनी आसान नहीं थी। घने जंगलों, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और समय के विरुद्ध इस दौड़ में एसटीएफ के जाँबाज़ अफसरों ने लगभग आठ घंटे तक घात लगाकर इंतज़ार किया, जब तक मुखबिर द्वारा बताई गई संदिग्ध गतिविधियाँ पकड़ में नहीं आई।
:: कार्यवाही का घटनाक्रमः:
विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" के अंतर्गत, एसटीएफ इकाई जबलपुर को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भालूझाड़ क्षेत्र के पास एक सुनसान बस्ती में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर सौदा करने की योजना बना रहे है,सूचना मिलते ही पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क हो गई।
श्री विवेक कुमार लाल (पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी और उनकी टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी शुरू की।
टीम ने मौके पर पहुंच कर घंटों तक छिपकर नजर रखी, कई बार ऐसा लगा कि आरोपी पुलिस की भनक लगने पर भाग सकते है, लेकिन टीम डटी रही धैर्य, संयम और रणनीति के साथ 8 घंटे के लंबे इंतजार और सूक्ष्म निगरानी के बाद जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे और बोरी में लदा हुआ सामान एक स्थान पर उतारने लगे, एसटीएफ ने बिजली की गति से कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 85 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण :-
(1) नंदलाल राठौर उम्र 20 साल
(2) राम सिंह राठौर उम्र 24 साल
(3) राम बाबू उम्र 28 साल
(4) संदीप राठौर उम्र 30 साल सभी निवासी अनूपपुर (म०प्र०)
उल्लेखनीय भूमिकाः- उक्त संगठित अपराध का भांडाफोड करने में निरीक्षक गनेश सिंह ठाकुर, रामदास महोबिया, निर्मल सिंह पटेल, विनय कोरी, नीलेश दुबे, गोविंद सूर्यवंशी, राहुल रजक, राहुल यादव, रुपेश राय एवं नारायण लोधी की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की।