" मदद मिलती तो युवती को मिल जाती जिंदगी... "

अनिमेष मिश्रा

जबलपुर दैनिक द लुक। एक बेहद दर्दनाक और भयावह घटना नरसिंहपुर के एक अस्पताल में 27 जून 2025  की दोपहर को घटित होती है जिसे देखकर एवं सुनकर आम जन मानस के हृदय पर गहरा असर हो रहा हैं जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक नर्सिंग स्टूडेंट संध्या चौधरी पर एक आरोपी युवक अभिषेक कोष्ठी ने चाकू से हमला किया। उसने मेडिकल इमरजेंसी वार्ड के सामने, सैकड़ों लोगों के बीच दिन-दिहाड़े संध्या का गला काट दिया, जिससे उस युवती की तुरंत मौके पर मृत्यु हो गई।

घटना का वीडियों सीसीटीवी में कैद --

इस दिल दहला देने वाली घटना का भयानक वीडियो सैनेटिटाइज्ड रूप में वायरल हुआ, जिसमें आरोपी पहले चाकू चलाता दिख रहा है और फिर थोडा रुकने के बाद फिर दोबारा हमला करता है, यह वीडियों शनिवार 30 जून 2025 को देखने के लिए मिला लेकिन उस वक्त जब वह युवती मौत और जिंदगी के बीच से जूझ रही थी उस वक्त वहां लोग खड़े रहे और यह दृश्य देखते रहे लेकिन मदद करने आगे नहीं आए जिसके बाद संध्या ने अस्पताल परिसर में अंतिम दम तक संघर्ष किया लेकिन आखिरकार युवती की मृत्यु हो गई।

 

सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार --

नरसिंहपुर पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना का कारण एकतरफा प्रेम और उनके बीच ताजा किसी विवाद की संभावना है। नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका ने कहा कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते ठीक नहीं थे। जानकारों का मानना है कि आरोपी अभिषेक कोष्ठी मृतक युवती 19 वर्षीय से सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ष 2022 – 2023 में मिला था जिसके बाद दोस्ती प्रेम में बदली और प्रेम मौत के मंजर में...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अभिषेक एक दैनिक काम करके खाने कमाने मजदूरी करने वाला लड़का था जिसे मृतक युवती से प्रेम में धोखा मिलने की आंशका लग रही थी इसलिए आरोपी युवक ने शक के आधार पर युवती की हत्या कर दी क्योंकि वर्तमान समय में मृतक युवती की तरफ से पुसिस के द्वारा प्रेम प्रंसग के विषय में संबधित कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है इसलिए युवती को गलत ठहराना या दूसरे युवक से बात करने जैसी बातों को उजागर करना उचित नहीं है।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्थ --

नरसिंहपुर की इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं — कि कैसे इतनी भीड़ वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी बीच-बचाव नहीं कर सका... जब युवती पर हमला हुआ तब गार्ड या सुरक्षा कर्मी कहां थे क्या इस घटना के दौरान शोर नही मचा लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया और यदि कोई मदद करता तो उम्मीद थी कि युवती की सांसे रुकने से पहले उसे इलाज मिल जाता। इस घटना का वीडियों अस्पताल प्रंबधन के द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया जो सोशल मीडिया के कुछ मीडिया चैनल्स पर देखा जा सकता हैं फिलहाल आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एक युवती की जान जाने के बाद........