जल प्लावन से निपटने के लिए दर्ज करें हेल्पलाईन

जबलपुर दैनिक द लुक। अधिक बारिश होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर के निचले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरते जाने के निर्देश जारी किए हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थितियों से जैसे जलप्लावन, वर्षाजल निकासी और जलभराव की समस्या के लिए समाधान नम्बर 0761-2610917, 0761-4023227 और 101 नम्बर जारी किया गया है, जिसपर आम नागरिकगण सूचना दे सकते हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद ही जलप्लावन, वर्षाजल निकासी और जलभराव की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब नागरिकों की एक कॉल पर समस्या का समाधान मिलेगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहिया जारी ---
जबलपुर दैनिक द लुक। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ-साथ वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुए जर्जर भवनों को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों तथा यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी।
इस संबंध में अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि आज गढ़ा बाजार में 5 दुकानों का स्ट्रक्चर हटाया गया और कछपुरा फ्लाई ओवर के आसपास 3 ठेले जब्त किए गए, 1 जर्जर भवन को ढहाया गया, कल्चुरी होटल के पास अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए, दशमेश द्वार पर ठेले टपरों की कारवाही की गई तथा मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें।