जबलपुर दैनिक द लुक। शहर में चाकू चलाने वाले अपराधियों को लेकर पुलिस के द्वारा मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत माढ़ोताल थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 25 चाईना चाकू जप्त की गई है जिसमें 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार किये गये है जो कि शहर भर में चाकू को बेचने का काम करते थे...

आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल, आरोपी शेख हसन, आरोपी आकाश डुमार के विरूध्द अपराध क्रमांक 463/25 अपराध धारा 25,25(7)(प) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी उर्फ डेविड पटेल के विरूध्द पूर्व मे थाना अधारताल में एवं आरोपी शेख हसन के विरूद्ध थाना हनुमानताल मे आपराधिक प्रकऱण दर्ज है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकडने मे थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, बेनीराम उइके, सहायक उप निरीक्षक तीरथ बागरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र प्रताप, आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश कुमार,बलराम, पुष्पराज पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, जुआ, आर्म्स एक्ट, के पूर्व से 11 अपराध पंजीबद्ध है।

इन थाना क्षेत्रों में पकड़ी गई 40 चाईना चाकू ---

माढ़ोताल थाना 25 चाकू -

1- हर्ष उर्फ डेविड पटेल पिता स्व. इन्द्र कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड नुनसर थाना पाटन

2- शेख हसन पिता शेख सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नम्बर 01 थाना हनुमानताल

 

थाना बेलबाग में गिरफ्तार आरोपी- (6 चायना चाकू जप्त)

1- आकाश डुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन

2- सौरभ गौर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन

 

थाना गोहलपुर में गिरफ्तार आरोपी- (3 चायना चाकू जप्त)

1-सूरज उर्फ सूजल पिता विनय चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पंजाब बैक कालोनी नर्मदा परिसर थाना कोतवाली

2-नितिन चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू बस्ती थाना माढोताल 

3-निखिल सेन पिता प्रदीप सेन उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा नगर मंदिर के पीछे नई बस्ती माढोताल

 

थाना अधारताल में गिरफ्तार आरोपी- (1 चाकू जप्त)

1- गौरव उर्फ आर्यन नेमा पिता जमुना प्रसाद नेमा उम्र 29 वर्ष निवासी आशा नगर अधारताल